(चित्रकूट)परेशानी का सबब बने सड़क किनारे खड़े सीज ट्रक
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजापुर (चित्रकूट) 30 अक्टूबर (आरएनएस )। तुलसी जन्मभूमि राजापुर के थाना रोड में खनिज विभाग की सयुक्त टीम ने अवैध खनिज बालू, गिट्टी से लदे ट्रको को सड़को पर खड़ा कर देने से व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को लगभग एक हफ्ते से व्यापार में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।राजापुर कस्बे के थाना रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 731 एजी जो निर्माणाधीन हैं उसी रोड के दाहिने तरफ खनिज विभाग की सयुक्त टीम के द्वारा लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रको को क्रमबद्ध तरीके से व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के सामने सीज कर खड़ा करा दिया गया हैं। जिससे दुकानदारों के प्रतिष्ठान नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे दुकानदारों में भारी रोष पनप रहा हैं। दुकानदार नरेंद्र पटेल, इमरान, पप्पू निषाद, बड़े रैकवार, शिवपूजन, गुलाब, राम सिंह, फेरम सिंह, परदेशी लाल सोनकर, कुलदीप सिंह, फूलचंद्र रैकवार आदि ने बताया कि लगभग एक हफ्ते ट्रक खड़े हैं। जिससे दुकानो की बिक्री ठप हैं। त्योहार का सीजन चल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा से दुकानदारों ने अपनी व्यथा सुनाई। जिस पर उन्होंने एसडीएम प्रमोद झा व प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र से समस्या का निदान कराने की बात कही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...