(चित्रकूट)पर्पल फेयर का समापन, प्रतिभागियो को दिए गए प्रमाण पत्र
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 26 सितंबर (आरएनएस)। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र एसीआरसी लखनऊ द्वारा जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयोजकत्व में आयोजित दो दिवसीय पर्पल फेयर का समापन विवि के अष्टावक्र सभागार में हुआ।दूसरे दिन के कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्र स्तरीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लगभग 250 प्रतिभागियों के समक्ष प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र एलिम्को की सेवाए, यूडीआईडी कार्ड की महत्ता, कौशल विकास कार्यक्रम, निरामया कार्ड पंजीकरण, डीडीआरसी, वीआरसी एवं सीआरसी की गतिविधियों का उल्लेख किया गया। तत्पश्चात बचपन डे केयर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों ने स्टाल का अवलोकन किया। विवि के योग विभाग ने प्रस्तुतियां दी। दृष्टि संस्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। खेल विभाग ने क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सभी स्टाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...