(चित्रकूट)पहलवानों ने दिखाएं दांवपेंचं, आकर्षण का केन्द्र रहीं महिला कुश्ती

  • 23-Oct-23 12:00 AM

पहाड़ी (चित्रकूट) 23 अक्टूबर (आरएनएस)। चंदेलकालीन बलकेश्वरी माता स्थान लोहदा में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें पहलवानों ने दांवपेंच दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।सोमवार को दंगल का उदघाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले के प्रभारी देवेश कोरी ने मां बलकेश्वरी की पूजा के बाद पहलवानों के बीच हाथ मिलाकर किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी का आयोजक भाजपा नेता जगदीश गौतम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। दंगल में उदय पहलवान मऊ टिटिहरा व राकेश पन्ना के मध्य हुई कुश्ती में उदय विजयी रहे। दंगल में करीब दो दर्जन अन्तरप्रान्तीय पहलवानों के मध्य रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जिसमें रामबाबू सरधुवा ने मुकेश सागर, पंडित दरसेडा ने संतराम जालौन, मलखान महोबा ने धर्मवीर गोरखपुर, राजेन्द्र कमासिन ने मेघराज हमीरपुर, हरनाम भिंड ने दिनेश महोबा, राजेश पिपरौद ने विमलेश प्रयागराज, राजू छतरपुर ने राजेश मऊ, संजय फतेहपुर ने पुष्पेन्द्र महोबा, सुरेंद्र पिपरौद ने मोहन मऊ टिटिहरा, उमेश उत्तमपुर ने बंटू उन्नाव को हराया। दंगल में सबसे आकर्षक महिला पहलवानों खुशी कानपुर व अन्नू कुरूक्षेत्र हरियाणा की कुश्ती रही। जिसका भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी व महामंत्री विनीता द्विवेदी, माया प्रजापति ने हाथ मिलाकर शुभारंभ कराया। जिसमें खुशी पहलवान कानपुर विजयी रहीं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, करुणेश मिश्रा, घनश्याम गौतम, विकास मिश्रा, डीसीबी उपाध्यक्ष मधुरेन्द्र प्रताप सिंह, शान्ती देवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चुनकूराम पटेल, धीरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विपुल मिश्रा, गायत्री शक्तिपीठ के रामनारायण त्रिपाठी, विनोद पांडेय, आदित्य रघुवंशी, संतोष यदुवंशी, ओमप्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल, सब इंस्पेक्टर परशुराम यादव, विपिन मिश्रा, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, महिला आरक्षी रोशनी देवी तैनात रहे। दंगल में निर्णायक की भूमिका में रफीक पहलवान बांदा व कमेंटेटर का कार्य नवल महराज, शुभम महराज ने किया। दंगल के समापन पर आयोजक जगदीश गौतम ने आये हुए सभी अतिथियों, दर्शको व पहलवानों का आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment