पाकिस्तान के कब्जे में बीएसएफ जवान, पत्नी कोलकाता से पठानकोट के लिए रवाना
- 28-Apr-25 02:58 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27वां पाठा मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह मडैयन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेधावी छात्र.-छात्राओं समेत विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित लोगाों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर समिति के संचालक बुद्धविलास पटेल, अभिलाष सिंह पटेल, अशोक पथरी, चंद्रकांत, रविंद्र कुमार पटेल, आजाद दल के मुखिया राजेश कुमार, रामहित सेवा संस्थान के संस्थापक रोहित सिंह पटेल मौजूद रहे। संचालन रामपाल आचार्य ने किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies