(चित्रकूट)पानी पीने के विवाद में मारपीट, तीन घायल

  • 27-Apr-25 12:00 AM

चित्रकूट 27 अप्रैल (आरएनएस)। रैपुरा के लौरी के कुर्मी का पुरवा निवासी लवकुश ने बताया कि शनिवार की दोपहर को पत्नी रुकमणी सबमर्सिबल में पानी भरने गई थी। तभी पत्नी पहले पाइप लेकर पानी भरने लगी। इतने में ही दिलकुश गाली देने लगा। मना करने पर पत्नी को पीटने लगा। बीच बचाव करने पहुंचा तो उसे व उसके पिता मोतीलाल को भी लाठी से मारा पीटा। इससे तीनों लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के दिलकुश ने बताया कि अपने पाइप से पानी भरने के लिए मना किया तो रुकमणी गाली देने लगी। इतने में ही मोतीलाल आए और उसे लाठी मारकर घायल कर दिया। उसकी मां भवानियां देवी ने भागकर जान बचाई। थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि पानी भरने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है। रविवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment