(चित्रकूट)पायनियर्स क्लब ने बेटियों को किया जागरुक

  • 31-Oct-23 12:00 AM

-डाबर इंडिया की ओर से बांटा गाया जूसचित्रकूट 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश कार्यक्रम के तहत इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर संगोष्ठी हुई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओ एवं बालिकाओ को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य एव पोषण की दृष्टि से डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से सभी को एक लीटर रियल जूस भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जन जागरुकता कार्यक्रम संस्था द्वारा अनवरत जारी रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में दिगम्बर अखाडा के महंत दिव्यजीवन दास, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डा. रामनारायण त्रिपाठी ने प्रेरणादायी विचार रखे। इस अवसर पर केके त्रिपाठी, राजकुमार ओझा, शंकर दयाल, रामशरण, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, निधि पांडेय, अमित अग्रहरि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment