(चित्रकूट)पुत्र को घर में घुसकर पीटने पर दी तहरीर

  • 11-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 11 अक्टूबर (आरएनएस)। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी सत्य नारायण पुत्र देवीदयाल ने स्थानीय पुलिस को सौपे गए पत्र में अवगत कराया कि पुत्र राम कुमार नौ बजे रात्रि में घर पर था। वह राजा साहब के बाड़े में था। उसी समय उसके पुत्र को घर में अकेला देखकर पड़ोस के तीन लोग आए और दरवाजा खुलवाकर लात घूसो से मारापीटा। जिससे पुत्र के शरीर में गंभीर चोटे आई। बांया हाथ टूट गया है। घायल बेटे के पिता ने बताया कि हमलावर जाते समय धमकी दे गए हैं कि जमीन छोड़कर चले जाओ। अन्यथा की दशा में जान से मार देंगें। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। सौपे गए पत्र में मांग की है कि हमलावरों के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर इंसाफ दिलाया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment