(चित्रकूट)पुराने विवाद की खुन्नस में महिला से छेडख़ानी

  • 13-Oct-25 12:00 AM

चित्रकूट 13 अक्टूबर (आरएनएस)। राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुराने विवाद के चलते युवक ने खेत के रास्ते पर एक महिला के साथ छेडख़ानी की। आरोप है कि महिला की साड़ी खींचकर उसे गिरा दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।सोमवार को गांव की एक महिला ने बताया कि वह अपनी बहू के साथ रविवार की शाम को खेत से घर लौट रही थी। इसी बीच उसके गांव का भोला सिंह वहां आया और उसकी बहू को पकड़ कर छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर उसकी साड़ी खींची इससे वह जमीन पर गिर गई। चिल्लाने पर आसपास के लोग आए तो आरोपी भाग निकला। बताया कि आरोपी से उसके परिवार का पुराना विवाद भी चल रहा है। सोमवार को थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment