(चित्रकूट)पूर्व सांसद के पुत्र के निधन पर विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

  • 30-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 30 अक्टूबर (आरएनएस )। भाजपा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र के पुत्र प्रकाश मिश्र के पीजीआई में इलाज के अभाव में निधन के मामले में विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष कर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा के मंत्रियों पर चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने व व्यवस्था का ध्यान न देने का आरोप लगाया है।गौरतलब है कि जिले के निवासी भाजपा के पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि पुत्र का शनिवार की देर रात को लखनऊ के पीजीआई में इलाज शुरु होने के पूर्व निधन हो गया। लापरवाही बरतने के आरोप लगाकर अस्पताल के पास धरने पर बैठने की चेतावानी दी थी। इस मामले में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि सत्ताधारी भाजपा के पूर्व सांसद के पुत्र तक को इलाज नहीं मिल पा रहा तो आम जनता के बारे में क्या कहना। उन्होंने पांच राज्यों में चल रहे चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा के स्टार प्रचारकों पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि आशा है दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद प्रदेश के भाजपाई मंत्री इसको संज्ञान में लेंगे, क्योंकि अभी तो उनके लिए चुनाव किसी के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है। कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पंकज मिश्रा ने कहा कि यह संवेदनहीनता ही है। ऐसे में सामान्य आदमी का सरकारी अस्पताल में कैसे इलाज होता होगा इसकी बानगी है। यह हाल बुंदेलखंड के अस्पतालों में भी है। सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल व पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने भी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तंज किया है।बाक्स-----------------डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का ट्वीटचित्रकूट। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा कि पीजीआई लखनऊ में पूर्व सांसद के पुत्र के दुखद निधन के संबंध में मामले को संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रथम जांच में संबंधित चिकित्सक को कार्य मुक्त किया जा रहा है। भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में निदेशक को चेतावनी दी गई है।बाक्स----------------फोटो-हवाई पट्टी में डिप्टी सीएम का स्वागत व पूर्व सांसद को ढाढस बंधाते डिप्टी सीएम।यह फोटो 30 सीकेटी 03 व 04 में है।उप मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद को बंधाया ढ़ाढ़स-विपक्षियों के कटाक्ष पर बोले-ये समय राजनीति का नहीं, जांच कराकर होगी कार्यवाहीचित्रकूट (आरएनएस )। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भाजपा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र के पुत्र के निधन पर उन्हें ढंाढ़स देने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह असहनीय मानवीय पीड़ा है। इसमें लगाये जा रहे आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई सरकार सख्ती से करेगी। पूर्व सांसद बोले कि पूर्व सूचना देने के बाद भी इलाज शुरु तक न किये जाने का अफसोस है। एक घंटे तक उन्हें टहलाया गया।सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम विशेष विमान से देवांगना हवाई पट्टी पर उतरे। बांदा रवानगी के पहले वह पूर्व सांसद के आवास पहुंचे। उन्होंने पूर्व सांसद से पूरे मामले की जानकारी ली। पूर्व सांसद ने रूंधे गले से कहा बीमार पुत्र का पीजीआई में इलाज कराने के लिए चित्रकूट से रवानगी के पूर्व ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पीआरओ को फोन किया। इसके बाद पीजीआई अस्पताल से पीआरओ को फोन आया कि आप पुत्र को लेकर आइये तुरंत इलाज होगा, लेकिन वहां पहुंचने पर एक घंटे तक उन्हें इधर उधर टहलाया गया। स्ट्रेचर पर ही उनका पुत्र पड़ा रह गया। उसे बेड नहीं मिला न उसका उपचार शुरु हो पाया। यह भी बताया कि वहां मौजूद स्टाफ से बार-बार कहा कि यदि न हो सके तो वह दूसरे अस्पताल ले जाकर इलाज करायें लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जब वहीं पुत्र का निधन हो गया तो वह टूट गए और अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली की जानकारी उच्च पदाधिकारियों को दी। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उनके कंधे पर हाथ रखकर दुख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की। आश्वस्त किया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। सपा के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट व अन्य विपक्षियों के बयान पर उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है। सभी वजहों का पता किया जा रहा है। इसके पीछे और भी कुछ कारण हो सकते हैं। ऐसा किसी भी मरीज के साथ अस्पतालों में नहीं होना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।बाक्स---------------------शोक संवेदना व्यक्त करने को लगा रहां तांताचित्रकूट। पूर्व सांसद के पुत्र प्रकाश मिश्रा के निधन की जानकारी होने के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सुबह से लेकर शाम तक हजारों लोग पहुंचे। सभी ने गहरा शोक जताया। इस मौके पर सपा विधायक अनिल प्रधान, सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, अनुज यादव, सांसद पुत्र सुनील पटेल, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, कांग्रेस के पंकज मिश्र, पूर्व जिलापंचायत सदस्य बद्री विशाल त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्र, रामनगर ब्लाक गंगाधर मिश्र, भागवत त्रिपाठी, प्रेमलाल वाल्मीकि, व्यापार मंडल के ओम केसरवानी, राजीव अग्रवाल, गुलाब गुप्ता, दिलीप केसरवानी, शानू गुप्ता आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment