(चित्रकूट)प्राचीन रामलीला का नपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजापुर (चित्रकूट) 11 अक्टूबर (आरएनएस)। तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 18 दिवसीय रामलीला के प्रथम दिन मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत मुकुट पूजा नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमण गोस्वामी तुलसीदास ने संवत 1636 ई. में सर्वप्रथम काशी व द्वितीय सोपान में भगवान राम के चरित्र का मंचन गोस्वामी तुलसीदास ने प्रारंभ कराया था। इस परम्परा का निर्वाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस के सातों कांड की लीलाएं तुलसी धाम के मंच पर अनवरत 18 दिनों तक की जाती हैं। 26 अक्टूबर को रामराज्य अभिषेक के साथ लीला का समापन किया जाएगा। रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि रामलीला मंचन के लिए चुनिन्दा कलाकारों को बुलाया गया है। जिससे भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम की लीलाओं का अद्वितीय मंचन देखने को मिलेगा। बरगढ के प्राणनाथ परानू बाबा रामलीला मण्डली के महन्त शिवप्रताप दुबे भी अपने कलाकारों के साथ मुकुट पूजा में मौजूद रहे। इस मौके पर लखनलाल तिवारी, गिरजा शंकर गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, सिंटू मिश्रा, रामबाबू बाजपेई, संतोष कुमार सोनी, किशन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...