(चित्रकूट)प्रापर्टी डीलर पर पिता की हत्या का लगाया आरोप
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 3 अप्रैल (आरएनएस )। जनपद कौशांबी के थाना कोखराज के बिसारा के देवरीपर निवासी सूरज रैदास ने बताया कि पिता नरेश (55) ने डेढ़ बीघा जमीन 80 लाख रुपये में टीकाडीह निवासी प्रापर्टी डीलर अजय दुबे को दो साल पहले बेंचा था। प्रापटी डीलर ने कई किश्तों में 10 लाख रुपये दिया था। पिता लगातार उससे रुपये की मांग कर रहे थे। बुधवार की सुबह 10 बजे अजय दुबे और एक अज्ञात व्यक्ति घर आए और पिता को बैंक से रुपये निकालकर देने की बात कहकर अपने साथ ले गए। रात करीब नौ बजे पुलिस से सूचना मिली कि उसके पिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूरज ने आरोप लगाया कि रुपये न देना पड़े इस कारण अजय दुबे व उसके साथ आए व्यक्ति ने मिलकर पिता की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...