(चित्रकूट)प्रोजेक्ट जागृति कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला

  • 20-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 20 अक्टूबर (आरएनएस)। ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट जागृति कार्यक्रम के तहत ब्लाक शिवरामपुर के रसिन इंटर कालेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर अवस्था को संतुलित करने तथा स्वास्थ्य के बारे में डॉ विष्णु दत्त पाण्डेय ने बिस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिन्दगी की रफ्तार इतनी तेज हो जाती है की मन की आवाज को सुनना ही भूल जाते है और फिर तनाव, चिंता एवं उदासी के भाव जीवन का हिस्सा बन जाते है। यह भावनाए शरीर के मेंटल हेल्थ कहा जाता है।उन्होंने आज कल हर कोई मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात तो करता है लेकिन इससे होने वाले दुष्पपरिनामो पर चर्चा नहीं करना चाहता और इसको बीमारी भी नहीं समझते है। बल्कि सच तो यह कि यह समस्या भी जीवन में अन्य बीमारियों की तरह ही है। जिसका समय रहते इलाज किया जा सकता है। आज के समय में यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह चुप हो जाता है। किसी से बात नहीं करना आदि मनुष्य को चुप रहने से नुकशान ही होता है। मेंटल हेल्थ से जुडी समस्याओ का इलाज किया जा सकता है। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने ममता संस्था के कार्यक्रम की प्रशंसा की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment