(चित्रकूट)बच्चो का स्किल डेवलप कर रहा बाल संस्कार केन्द्र
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-सेवा भारती ने कराया कन्या भेजचित्रकूट 5 अक्टूबर (आरएनएस)। सेवा भारती से संचालित बजरंग बाल संस्कार केंद्र बान तालाब सीतापुर में कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सौ कन्याएं मौजूद रहीं। इस बाल संस्कार में लगभग 35 बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। बान तालाब के किनारे बसे गरीब, पिछड़े जो बच्चे स्कूल नहीं जाते और जाते हैं पर स्कूल के बाद पूरा समय अपना खेलकूद और शरारतों में व्यतीत करते हैं उन बच्चों को दो घंटे का ट्यूशन, योग, हनुमान चालीसा, पेंटिंग, ड्राइंग एवं स्किल के अंतर्गत मिट्टी से तमाम तरह की घर उपयोगी सामान खिलौने बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। बच्चों में बोलचाल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा मुक्ति, संस्कार, हिंदू त्योहार एवं शिष्टाचार का भी पाठ पढ़ाया जाता है। जिसके सकारात्मक परिणाम आए है।सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने बताया कि यह सेवा भारती द्वारा संचालित जनपद का दूसरा बाल संस्कार केंद्र है। अभी यह बाल संस्कार लगभग 6- 7 महीने पुराना है। बच्चों की रुचि देखकर अब यहां स्थाई रूप से बाल संस्कार केन्द्र चलाने के लिए शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। सेवा भारती के अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आशा के अनुरूप अभी नए बच्चों का आना शुरू हो रहा है। जिनकी संख्या आधा सैकड़ा से अधिक हो जाएगी। सभी नौनिहालों को निशुल्क शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम में जिला स्वावलंबन प्रमुख शिवकुमार, कोषाध्यक्ष राज किशोर त्रिपाठी, मंत्री शिवाकुमार सहित मंदिर के महंत एवं सदस्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...