(चित्रकूट)बाइकों की भिड़ंत से तीन घायल
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 20 अक्टूबर (आरएनएस)। कर्वी कोतवाली के बनवारीपुर निवासी कुलदीप पुत्र कमलेश, नीरज पुत्र शिव नारायण व खोह के रोहित पुत्र दयाशंकर बाइक से रविवार को रेहुंटिया गांव जा रहे थे। खोह स्थित विद्यालय के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत होने पर तीनो घायल हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस से जिला अस्पतताल में भर्ती कराया गया। इसी क्रम में बीती शाम चकमाली गांव निवासी रामऔतार (65) पुत्र स्व वंशधारी के घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...