(चित्रकूट)बुखार, पेट दर्द के आठ मरीज भर्ती
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 26 अक्टूबर (आरएनएस)। बुखार, पेट दर्द जुकाम व उल्टी दस्त ग्रसित आठ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए। जिला अस्पताल में सोमवार को खासी भीड़ देखी गई। गुरुवार को जिला अस्पताल में जुकाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी दस्त के चलते आठ मरीज भर्ती हुए। कोरारी भरतकूप निवासी मंदाकिनी (30), दनिया (60), बड़ी मड़ैयन के देव कुमार की सात वर्षीय पुत्री दीपिका, इटवां रैपुरा निवासी मुन्नीलाल की पुत्री गुडिया (15), भैरोंपागा निवासी सोनम (25), मानिकपुर निवासी सरफरोश (35), खजुरिहा कला निवासी गरिमा, राजाडांडी फतेहगंज बांदा निवासी चुनबाद के छह माह के पुत्र रोहित को उल्टी दस्त व बुखार के चलते भर्ती कराया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...