(चित्रकूट)बेटियाँ केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की शक्ति: प्रतिभा कुशवाहा
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए सेनेटरी पैड व फ्रूट जूस का वितरणचित्रकूट 25 सितंबर (आरएनएस)। विकास पथ सेवा संस्थान एवं भानु प्रभात फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क सेनेटरी पैड एवं फ्रूट जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन जम इंटर कॉलेज, कर्वी परिसर में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य प्रतिभा कुशवाहा रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर भानु प्रभात फाउंडेशन के प्रमुख भानु प्रताप निगम ने किया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा भगवान कामतानाथ की प्रतिमा व पट्टी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा ने अपने संबोधन में छात्राओं का विशेष उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बेटियाँ केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की शक्ति हैं। "नारी शक्ति" के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। किशोरियों को चाहिए कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए साहसपूर्वक प्रयास करें।उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी झिझक और संकोच को तोडऩा होगा तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य के विषय में खुलकर चर्चा करनी होगी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर बनें, अपने अधिकारों को जानें और अपनी प्रतिभा से समाज को नई दिशा दें।भानु प्रभात फाउंडेशन के प्रमुख भानु प्रताप निगम ने जानकारी दी कि फाउंडेशन "प्रोजेक्ट शक्ति" के अंतर्गत 5 गाँवों को गोद लेकर वहाँ किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम चला या जाएगा ।विकास पथ सेवा संस्थान के प्रमुख डॉ. प्रभाकर सिंह ने बताया कि संस्था स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर सैकड़ों गाँवों और विद्यालयों में अभियान चला रही है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को सहजन (ड्रमस्टिक) और मीठी नीम के पौधे घर-घर लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने मिशन शक्ति की जानकारी दी और छात्राओं को आत्मसुरक्षा एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम में विशेष रूप से जे.एम. इंटर कॉलेज के संस्थापक जगमोहन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला मोर्चा की महामंत्री विनीता द्विवेदी, प्रधानाचार्य आदित्य सिंह, संस्थान के लवलेश सिंह सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। अंत में उपस्थित छात्राओं को नि:शुल्क फ्रूट जूस एवं सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...