(चित्रकूट)बेड एंड ब्रेक फास्ट एवं होमस्टे योजना से मिलेगा रोजगार
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 25 सितंबर (आरएनएस)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में होमस्टे एवं ब्रेड तथा ब्रेक फास्ट नीति के संबंध में बैठक सभाकक्ष में संपन्न हुई।डीएम ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा देने और स्थानीय समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा "बेड एंड ब्रेक फास्ट एवं होमस्टे नीति लागू की गई है। इस अभिनव नीति के माध्यम से न केवल पर्यटकों को स्थानीय जीवन और संस्कृति का निकट से अनुभव मिलेगा, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित होंगे। नीति की प्रमुख विशेषताएँ, कमरों की सीमा कोई भी गृहस्वामी 1 से 6 कमरों तक की सुविधा पर्यटकों को उपलब्ध करा सकेगा। सुरक्षा व्यवस्था में सभी पंजीकृत होमस्टे एवं बेड एंड ब्रेक फास्ट इकाइयों में कैमरे एवं अग्नि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य होंगे। स्थानीय संस्कृति के संरक्षण में लोककला, परंपराओं और जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन विभाग ने लोगों से अपील की है कि योजना में पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी अजय यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, उप निदेशक पर्यटन आरके रावत, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव, मानिकपुर ईओ भारत सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...