(चित्रकूट)मजदूरी न देने पर ठेकेदार समेत सहयोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-पाइप लाइन बिछाने में मजदूरों ने किया था कार्यचित्रकूट 30 अक्टूबर (आरएनएस )। पाइप लाइन पेयजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य की मजदूरी न मिलने को लेकर कई दिनों बाद राजापुर थाने में ठेकेदार व उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मजदूरों ने आरोप लगाया था कि उनकी चार माह की मजदूरी नहीं दी गई। मजदूरी मांगने पर मारने पीटने की धमकी दी गई है।पाइप लाइन पेयजल योजना के तहत राजापुर क्षेत्र के गांव में पाइप लाइन बिछाई जा ही हंै। जिसमेें चार सैकड़ा से अधिक मजदूरों ने काम किया था। चार माह की मजदूरी नहीं दी गई। जिस पर शिवशंकर सिंह, श्याम सुंदर मिश्र, कमलेश चैबे, शिवम, कालका प्रसाद, अंकुश, रमेश, दिनेश, श्रीनाथ, अनीत, उपेंद्र, विनोद, लक्ष्मण, बलराम आदि ने बताया कि उन्होंने गांवों में पाइप लगाने सहित अन्य कार्य किया है। अंश इंफ्रा व एसआर कंटेक्शन अजय नायर, उसकी पार्टर शिवानी ने उन लोगों से काम कराया है। इसके बाद मजदूरी नहीं दिया। दोनों धोखेबाज व चालबाज हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष भास्कर मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।बाक्स-------------------किसान यूनियन ने दिया था धरनाचित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन ने इस मामले में आंदोलन कर धरना देकर एसडीएम राजापुर प्रमोझ झा को ज्ञापन दिया था। ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर मजदूरी दिलाने की मांग की गई थी। जिस पर एसडीएम ने कंपनी मालिकों को पत्र भेजकर इस मामले की जानकारी की थी। मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी मजदूरी नहीं दी गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...