(चित्रकूट)मवेशी से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल

  • 20-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बाइक से मां के साथ शुगर की दवा लेने जाते समय अचानक सामने जानवर के आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे मां-बेटे घायल हो गए। घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया। पुत्र को चिकित्सा दी गई है। घटना से परिजनों में शोक छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।ये दुर्घटना मानिकपुर के समीप रविवार को लगभग साढ़े दस बजे हुई। बताया गया कि मप्र के सतना जिले के जैतवारा बेरहना निवासी अंकित पांडेय (35) पुत्र महेश प्रसाद अपनी मां गोमती पांडेय (55) के साथ शुगर की दवा लेने मानिकपुर जा रहा था। पांच किमी पहले अचानक बाइक के सामने जानवर आने से अनियंत्रित होकर गिरने से दोनो घायल हो गए। आनन फानन एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाए। जहां मां गोमती को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अंकित को इलाज दिया गया। घटना से परिवार में शोक छा गया। मृतका के दो पुत्र, एक पुत्री है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment