(चित्रकूट)महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुए धार्मिक आयोजन
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 7 अक्टूबर (आरएनएस)। आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन कीर्तन, हवन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं एवं नागरिकों की व्यापक सहभागिता रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल एवं प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, अभय महाजन, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटर शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत भरत दास महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालपुर ने की। इस मौके पर उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद निगम, एसडीएम मोहम्मद जसीम, राकेश पाठक, वन विभाग से रविरंजन, अपूर्व सहित अधिकारी व नागरिक मौजूद रहे। उपनिदेशक पर्यटन सभी के प्रति आभार जताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...