(चित्रकूट)महिला की वाहन की टक्कर से गई जान
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 5 अक्टूबर (आरएनएस)। भरतकूप थाना क्षेत्र के गोडा गांव में बकरी चराने जा रही एक महिला को शनिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,। गोडा निवासी इमाम बक्स ने बताया कि उसकी पत्नी रसीदन बानो (37) शाम करीब चार बजे बकरी चराने जंगल की ओर जा रही थी। तभी झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर वाहन टक्कर मार कर भाग गया। पत्नी घायलावस्था में सड़क पर पड़ी रही। कुछ देर बाद जानकारी हुई तो सीएचसी शिवरामपुर लेकर पहुंचा। वहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके एक बेटी रुबीना बानो, दो बेटा राशिद अली व शाहिद अली हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...