(चित्रकूट)मां अम्बे के दर्शन को भक्तों की लगी कतार

  • 16-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 16 अक्टूबर (आरएनएस )। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गई। भोर से ही महिलाएं मंदिरों में पहुंच पूजा, अर्चन व जलाभिषेक कर मत्था टेका। शहर से लेकर गांव तक सजाए गए पंडालों में भक्तों की भीड़ लगी रही।नवरात्र पर्व में सोमवार को शहर के पुरानी बाजार, नई बाजार सहित राजापुर, पहाड़ी, मऊ, मानिकपुर, भरतकूप, शिवरामपुर, सरैया आदि क्षेत्रों के देवी मंदिरों में सुबह महिलाओं ने पूजा पाठ किया। वही देवी पंडाल में मां अम्बे के दूसरे स्वरूप ब्रहचारणी स्वरूप के दर्शन किया। मां के जयकारे लगते रहे। पंडालों में अलौकिक नजारा देखने को मिला। भक्तों ने एक साथ मिलकर माता की आरती की। धर्मनगरी में भी मठ मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाकर तीर्थ स्थानों का दर्शन किया।बाक्स----------------जजावल माता मंदिर में नौ दिन चलेगा अखंड रामनाम संकीर्तनराजापुर (चित्रकूट)। शारदीय नवरात्र में ग्राम पंचायत रगौली में ऐतिहासिक जजावल माता के मन्दिर में नौ दिवसीय संगीतमय अखंड रामधुन का भव्य आयोजन पंडित रितेश पांडेय ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर शुरू कराया।जजावल माता समिति के आयोजक हर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत रगौली के जजावल तालाब में करीब 20 दशक पूर्व खोदाई करते समय देवी प्रतिमा मिलने से दर्शनों के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। तभी से मां जजावल देवी के नाम से देवी प्रतिमा का नाम पड़ा और आस्था का केन्द्र बन गई। नवरात्रि में पूजा अर्चना के लिए देवी भक्तों का तांता लगने लगता है। शारदीय नवरात्रि में गांव के ओमप्रकाश मिश्र, रामचंद्र तिवारी, गणेश शुक्ला, लव द्विवेदी, अन्नू मिश्रा, राकेश द्विवेदी आदि ग्रामीणों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद संगीतमय नौ दिवसीय अखंड सीताराम संकीर्तन प्रारम्भ किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment