(चित्रकूट)युवक का मिला शव, हत्या की जताई आशंका
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। पहाड़ी थाना अंतर्गत जमहिल गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसकी बुधवार को परिजनों ने शिनाख्त की। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। कहा कि मृतक घटना के दिन जमीन बेचने के लिए गांव से जिला मुख्यालय गया था। उनके साथ जमीन खरीदने वाले के साथ दो युवक भी थे।दरसेंडा निवासी फूफा जगमोहन ने बताया कि उसका भतीजा बच्चा (28) गत दिवस जिला मुख्यालय में जमीन बेचने के लिए गांव के दो युवकों के साथ आया था।रात होने पर भी वह वापस नहीं लौटा। जमीन खरीदने वालों से जानकारी ली गई तो बताया गया कि पहाड़ी कस्बे के पास उसको दो युवक मिल गए थे उसको कहीं ले गए हैं। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की उसका शव पहाड़ी थाना क्षेत्र के जमिहिल गांव के पास पड़ा मिला है। जिससे वह पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान कराया है। मृतक के भतीजे रिंकू ने बताया कि उसके चाचा की हत्या की गई है। इस मामले जांच कर कार्रवाई की है।घटना से मृतक की पत्नी नीलू का हाल रो रोकर बेहाल है। भाईयों में अकेला था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद थानाध्यक्ष रीता सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...