(चित्रकूट)राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

  • 23-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का स्पोट्र्स स्टेडियम में बुधवार को डीएम शिवशरप्पा जीएन ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी मौजूद रहे।पहले दिन झांसी-आगरा के बीच हुए मैच में 25-14, 25-21 से आगरा की टीम जीती। देवीपाटन गोंडा वर्सेज मीरजापुर के बीच हुए मैच में 25-9, 25-6 से मीरजापुर की टीम जीती। कानपुर वर्सेज मेरठ के बीच हुए मुकाबले में 25-22, 25-13 से मेरठ की टीम ने जीत दर्ज की। आजमगढ़ वर्सेज चित्रकूट के बीच हुए मुकाबले में 25-21, 25-15 से आजमगढ़ ने जीत दर्ज की। लखनऊ वर्सेज मुरादाबाद के बीच हुए मैच में 25-8, 25-18 से लखनऊ ने जीत दर्ज की। बरेली वर्सेज वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में 25-11, 25-6 से वाराणसी की टीम जीती, आगरा और वाराणसी के बीच हुए मुकाबले में वाराणसी की टीम ने 25-20, 25-14 से जीत दर्ज की। प्रशिक्षक अंगद, फिरोज, श्रीकेशन व श्यामसुदंर भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment