(चित्रकूट)लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण करें बैंक अधिकारी

  • 09-Oct-24 12:00 AM

-डीएम ने कहा-सीएम डैशबोर्ड की कुछ योजनाओं पर फोकस करें संबंधित विभागचित्रकूट 9 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं के लंबित ऋण आवेदनों के निस्तारण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा ने सभी बैंक के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों की जो जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है उन योजनाओं के आवेदन पत्र जो बैंकों पर लंबित है उनका निस्तारण तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से 15 जनवरी तक बैंकों के माध्यम से शिविर लगाकर बैंकों की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिसका माइक्रो प्लान तैयार कराया जा रहा है। इस पर डीएम ने कहा कि शासन से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को उपलब्ध कराना है। लंबित आवेदनों का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाएं विभिन्न विभागों की ऐसी हैं जिनकी रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड में होती है उन पर अधिक फोकस करें। उन्होंने डीसी एनआरएलएम से कहा कि विकास खण्ड स्तर पर तैनात बीएमएम को निर्देश दें कि बैंकों पर संपर्क कर जिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आवेदन पत्र ऋण के लिए लंबित है उनका निस्तारण करें। अगर कोई समस्या है तो अग्रणी जिला प्रबंधक स्वयं देखें। उन्होंने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र से कहा कि ओडीओपी, एमएसएमई, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम आदि के आवेदन पत्रों को संबंधित बैंकों के माध्यम से निस्तारित कराएं। शाखा प्रबंधक के साथ आवेदक के यहां संयुक्त निरीक्षण भी करें। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment