(चित्रकूट)वनांगना संस्थान ने किशोरियों को किया जागरुक
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 13 अक्टूबर (आरएनएस)। वनांगना संस्थान व उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पायर गल्र्स नेटवर्क ने चकौंध गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संवाद कार्यक्रम किया। इसमें किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की गई। सशक्त नारी सशक्त समाज अभियान के तहत हुए संवाद कार्यक्रम में गल्र्स नेटवर्क की निदेशक अंजली ने कहा कि किशोरियों को शिक्षित बनाने के लिए उनका दाखिला स्कूलों में कराया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए घर-घर जाकर उनके शरीर के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है।सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं से कहा कि सरकारी योजना में कुपोषित किशोरियों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। वनांगना की समन्वयक अवधेश गुप्ता ने कहा कि किशोरियों शिक्षा के साथ तकनीकि ज्ञान जरूरी है। इस लिए कार्यशाला के माध्यम से कम्प्यूटर का भी ज्ञान दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण के नाटक भी प्रस्तुत कर किशोरियों को जागरुक रहने की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष नीलम ने सुरक्षा को लेकर किशोरियों को जागरूक किया। कहा कि सुनसान इलाके में नहीं जाए। मोबाइल में अनचाही काल आने पर बात न करें। जरुरत पर पुलिस की मदद लेने में संकोच न करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...