(चित्रकूट)विज्ञान मेला का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया मॉडल
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 21 अक्टूबर (आरएनएस)। विज्ञान मेला का आयोजन कसहाई गांव स्थित पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल में विज्ञान मेला का आयोजन विद्या वाहनी संस्थान के सहयोग से किया गया। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान व बिजली से चलने वाले यंत्रों के माडल प्रस्तुत किया।विज्ञान मेला में छात्र -छात्राओं ने जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, खंगोल विज्ञान से जुड़े कई माडल प्रस्तुत किए । जिसमें मानव शरीर, मानव कंकाल सूक्ष्यदर्शी, दिन रात की घटना, चंद्रमा की गति के माडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का अवलोकन संकुल प्रभारी दिलीप सिंह, शिक्षक निशा सिंह, अजय सिंह, संजय व विद्या वाहनी के उदय तिवारी, सौरभ मिश्रा, पवन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...