(चित्रकूट)विद्यार्थियों को पोषण वाटिका लगाने को किया प्रेरित

  • 08-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 8 अक्टूबर (आरएनएस )। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत पोषण एवं स्वास्थ्य विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज बछरन में किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्रों से पोषण और स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की गई। साथ ही अपने घरों में पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ प्रभाकर सिंह ने पोषण और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने संतुलित आहार नियमित व्यायाम और स्वस्थ आदतों की अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए घरों में पोषण वाटिका तैयार करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया जिससे स्वस्थ और जहर मुक्त सब्जी का सेवन कर सके। डॉ0सिंह ने छात्राओं को सही आहार चुनने और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक रहने के लिए सलाह दिया । इस अवसर पर प्रबंधक हरिमोहन सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंत में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कॉलेज के छात्र, छात्राओं को फ्रूट जूस, नारियल पानी आदि का वितरण किया गया। संस्थान के कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment