(चित्रकूट)वीमेन एण्ड चिल्ड्रेन फस्र्ट कार्यशाला में किया जागरुक

  • 09-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 9 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र की सप्तमी को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 कार्यक्रम के अन्तर्गत डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र की देखरेख में राजकीय बालिका इण्टर कालेज कर्वी में बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ बालिका शिक्षा, स्वावलम्बन, घेरलू हिंसा आदि विषय पर जागरूक किया गया। इस मौके पर बालिकाओं को वुमेन एण्ड चिल्ड्रेन फस्र्ट के सिद्वान्त पर कार्यशाला हुई।मिशन शक्ति कार्यकम मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में है। जिसका उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओं व महिलाओं के प्रति सम्मान बढाने के साथ बालिकाओं को साहसी, निडर, स्वावलम्बी और देशहित में नये मुकाम हासिल कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राधानाचार्य विनीता वर्मा ने छात्राओं को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने पर बल दिया। कहा कि किसी भी न अच्छी लगने वाली बात को तुरन्त शिक्षिकाओ, अभिभावको को बताएं। प्रभारी वन स्टाप सेन्टर में समस्याग्रस्त महिलाओं, बालिकाओं को मदद दी जाती है। परिवार परामर्शदाता नीलम गुप्ता ने घरेलू हिसा से सजग रहने, घरेलू हिंसा के कारण निवारण पर जानकारी दी। साथ ही सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई। कार्यशाला में शिक्षिका शशिकला, नीलम, अर्चना साहू, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment