(चित्रकूट)वृद्धा की श्वांस की बीमारी से मौत

  • 09-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 9 अक्टूबर (आरएनएस)। वृद्धा आश्रम विनायकपुर में सतना के बस्ती की कलावती (75) पत्नी राम प्रसाद कुशवाहा को विगत एक माह पहले पुत्री ममता लाई थी। बीती रात करीब दस बजे अचानक श्वांस लेने में तकलीफ होने पर स्टाफ राजकुमार जिला अस्पताल लाया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वृक्ष आश्रम के कर्मचारी ने पुत्री को फोन के जरिए सूचना दिया। एम्बुलेंस के माध्यम से शव घर भेजा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment