(चित्रकूट)शिकायती पत्रो की माला पहन डीएम की चैखट पहुंचा पीडि़त
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-जमीन पर कब्जा नहीं मिलने पर दे चुका है 30 बार प्रार्थना पत्रचित्रकूट 26 सितंबर (आरएनएस)। पहाड़ी थाना क्षेत्र के पटिया जप्ती निवासी पीडि़त द्वारिका प्रसाद अपनी पत्नी के साथ विरोध करने के अनोखे अंदाज में कलक्ट्रेट पहुंचा। शिकायत पत्रों की माला बनाकर डीएम कार्यालय के सामने रख कर आरोप लगाया कि राजस्व व पुलिस विभाग की वजह से उसको जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। अवैध कब्जेदार उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। बताया कि जब भी वह खेत की जुताई कराने जाता है तो आरोपी गालीगलौज करते हुए पीट कर भगा देते हैं। पुलिस से शिकायत करने पर राजस्व का मामला होने की बात कहकर कार्रवाई नहीं करती है। बताया कि एक महीने पहले जिलाधिकारी के आदेश पर जमीन की नाप भी हो गई लेकिन आरोपी जमीन पर कब्जा करने नहीं दे रहे हैं। बताया कि अब तक 30 बार प्रार्थना पत्र दे चुका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...