(चित्रकूट)शिक्षक समाधान दिवस में हुआ निस्तारण
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 20 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीआरसी रामनगर में शिक्षक समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 21 शिक्षकों ने अपनी समस्याएं बताईं। जिनका समाधान खंड शिक्षा अधिकारी ने किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने सभी समस्याओं को लेकर शिक्षकों से चर्चा की। मौके पर और कुछ समस्याओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय को अग्रसारित किया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी ने कहा कि संघ का उद्देश्य है कि हर शिक्षक समस्याविहीन हो और वे पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का पालन करें। समाधान दिवस में ब्लॉक मंत्री व्यास नारायण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सतीश सिंह, अनुराग पांडेय, रामशंकर सिंह, सुधीर मिश्रा, विराग शुक्ला व अरुण कुमार मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...