(चित्रकूट)शिव बारात की रोचक व्याख्या सुन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 20 अक्टूबर (आरएनएस)। आचार्य राम आशीष शुक्ला ने श्रीमद भागवत कथा में सती व धु्रव चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने भगवान शंकर व उनकी बारात की रोचक व्याख्या की। साथ ही माता पार्वती और भगवान शंकर के दयालु चरित्र को उजागर किया।शहर के शंकर बाजार शिव मंदिर के पास चल रही कथा में रविवार को आचार्य शुक्ला ने कहा कि भगवान शिव व पार्वती जग निवासियों के कष्ट को हरने वाले हैं। इनकी उपासना कभी अधूरी नहीं रहती है। इनकी दयालुता के बारे में देवता ही नहीं बल्कि असुर भी जानते हैं। करवा चैथ समेत कई पर्व में भगवान शिव की पूजा कराई जाती है। कथा के दौरान यजमान श्यामलाल सिंह व मीरा देवी ने कथा व्यास की वंदना कर पूजन किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजक शिवमंगल सिंह, सरंक्षक सत्यनारायण सिंह, आशीष सिंह, आदित्य सिंह, मनीष सिंह, गोविंद सिंह, नीरज सिंह, अशोक अग्रवाल, रामऔतार गुप्ता, शिवभजन भारद्वाज, रामलखन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...