(चित्रकूट)शौचालय, आवास के लिए भटक रहे ग्रामीण

  • 23-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 23 अक्टूबर (आरएनएस)। तहसील राजापुर के रामदास का पुरवा में लगभग एक दर्जन परिवारों के पास न तो शौचालय का निर्माण कराया गया न ही किसी भी योजना से आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों ने तहसीलदार राजापुर को इस आशय का पत्र सौपकर शासन से मिलने वाली योजना का लाभ दिलाने की फरियाद लगाई है।तहसील राजापुर के रामदास का पुरवा भैरमबाबा स्थित दर्जनों लोगों को अभी तक उक्त सुविधा से लाभान्वित नहीं कराया गया। यहां के लोगों को शौचक्रिया के लिए खेतों की ओर जाना पड़ता है। इसी प्रकार किसी भी योजना से आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। पुरवा के निवासियों में मनीषा देवी, भवन यादव, उमा देवी, शोभा देवी, हीरामनी, राममिलन, बिट्टी देवी, बल्लूराम, नीलम देवी, राजाराम, प्रयाग यादव आदि ने तहसीलदार को सौपे पत्र में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment