(चित्रकूट)श्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिला जज ने किया पुरस्कृत

  • 11-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 11 अक्टूबर (आरएनएस)। विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान हुई चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में बीती 2 से 8 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव अपर जिला जज फारूख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत स्वच्छता एवं हमारा जीवन विषय पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता हुई। निबंध में सदर ब्लाक में कनक यादव, मानिकपुर में स्वाति द्विवेदी, मऊ में रूबि निषाद, पहाड़ी में शिवनारायण, रामनगर में नमन द्विवेदी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सदर ब्लाक में रोशनी देवी, मानिकपुर में भूमिका, मऊ में आस्था नामदेव, पहाडी में आरती देवी, रामनगर में राखी पाठक ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्तधर दुबे, अपर जिलाधिकारी केबी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, एबीएसए रमेश पटेल, संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता श्यामसुन्दर मिश्रा आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment