(चित्रकूट)सचिव पर भाई को पीटने का लगाया आरोप

  • 03-Apr-25 12:00 AM

चित्रकूट 3 अप्रैल (आरएनएस )। मऊ थाना क्षेत्र के छिपिया निवासी जाबिर अली ने बताया कि भाई जाहिद अली बुधवार को मजदूरी का रुपये मांगने विकास खंड कार्यालय सचिव के पास गया था। तभी वहां सचिव ने रुपये न देते हुए भाई को गालीगलौज करने लगा, मना करने पर सचिव विश्वप्रधान मिश्रा, ड्राइवर रोहित मिश्रा, विनोद सहित तीन चार अज्ञात लोग घसीटकर मारापीटा। इससे भाई को चोटे आई हैं। मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी विनोद राय ने बताया कि रुपये मांगने पर युवक को पीटा गया है। तहरीर पर सचिव विश्वप्रधान मिश्रा, ड्राइवर रोहित मिश्रा, विनोद सहित तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment