(चित्रकूट)सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 21 अक्टूबर (आरएनएस)। सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, बनवारीपुर निवासी कुलदीप पुत्र कमलेश अपने दोस्त नीरज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेहोतिया में अपनी बुआ के घर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे के बाद कुलदीप के परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषी वाहन चालक की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...