(चित्रकूट)सड़क हादसे मे युवक की मौत

  • 21-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 21 अक्टूबर (आरएनएस)। सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जब की दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा है।पहली दुर्घटना राजापुर थाना क्षेत्र के भदेहदू गांव के पास बीती देर रात की है। बताया गया कि कौसाम्बी जनपद के जाठी गांव निवासी राहुल मिश्रा (30) पुत्र स्व. सत्यप्रकाश मिश्रा अपने दोस्त के यहां भदेहदू गया हुआ था। देर रात बाइक से घर लौटते समय वह बाइक समेत खाई मे जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। जब राजापुर थाना पुलिस को जानकारी हुई तो शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। मृतक के शाले धीरज ने बताया की मृतक खेती किसानी कर परिवार चलता था। मृतक की पत्नी नेहा, मां शीला तथा एक पुत्र अंशु एक वर्ष है। घटना की खबर पर पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हैइसी क्रम मे कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर गांव का लवकुश (22) पुत्र रामसवारे, लोढवारा गांव का आंनद त्रिपाठी (20) पुत्र मनोज त्रिपाठी बीती देर शाम सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment