(चित्रकूट)सड़क हादसों में सात लोग घायल, एक रेफर
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 3 अक्टूबर (आरएनएस)। सड़क हादसों मे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर एक घायल को प्रयागराज रेफर किया है।पहली दुर्घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया के पास की है। रैपुरा थाना क्षेत्र के कौबरा गांव निवासी साहिल मिश्रा (12) पुत्र शिवसागर, नवीन पुत्र जीतेन्द्र मिश्रा, गोलू पुत्र अयोध्या प्रसाद मिश्रा बाइक से कोतवाली क्षेत्र के लौढिय़ा गांव निमंत्रण खाने आये थे। वापस घर जाते समय सरैया के पास पहुंचे तो बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिससे तीनो बाइक समेत गिर गये। जब लोगो ने देखा तो तीनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार देकर साहिल की हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर किया। इसी क्रम मे कोतवाली क्षेत्र के बनकट गांव निवासी सोनू द्विवेदी (19) पुत्र मेधा द्विवेदी, पहाड़ी थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी मैयादीन (35) पुत्र भूरा, नन्दकिशोर पुत्र गुरु प्रसाद (32), मप्र के नयागांव थाना क्षेत्र के पथरा पालदेव निवासी शारदा (14) पुत्र राजू सड़क दुर्घटना मे घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल मे चिकित्सा दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...