(चित्रकूट)सर्प के काटने से किसान की मौत

  • 10-Oct-24 12:00 AM

चित्रकूट 10 अक्टूबर (आरएनएस)। सरधुआ थाना क्षेत्र के वीरधुमाई गांव में खेत से घर की ओर जा रहे किसान को सर्प ने डस लिया। जानकारी होते ही परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव के अखिलेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा मिथलेश कुमार (33) बुधवार की शाम को खेत से घर लौट रहे थे। जैसे ही घर के पास पहुंचे तो रास्ते में उन्हें सर्प ने डस लिया। मदद की पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हुए। सर्प के डसने की जानकारी के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। ब्लाक प्रमुख पहाड़ी प्रतिनिधि मंगल यादव ने बताया कि खेती से ही उसका परिवार चलता था। उसके दो पुत्री एक पुत्र है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment