(चित्रकूट)सात मरीज अस्पताल में भर्ती

  • 11-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 11 अक्टूबर (आरएनएस)। बुखार, जुकाम, खांसी व उल्टी दस्त ग्रसित सात मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए। जिला अस्पताल में बुधवार को खासी भीड़ देखी गई। पुरानी बाजार निवासी सीताराम (40) एसडीएम कालोनी निवासी पंकज (22), निही चिरैया निवासी संगीता (25), खजुरिहा कला निवासी श्याम का सात वर्षीय पुत्र बुद्धराज, तरौंहा निवासी मजीदुन्निशा, बगलई निवासी आरती (30) व चक जाफर निवासी अरविंद को उल्टी दस्त व बुखार के चलते भर्ती कराया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment