(चित्रकूट)सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत लगाया शिविर
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 24 सितंबर (आरएनएस)। आरोह फाउंडेशन की टीम द्वारा विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत रैपुरा में सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज में वित्तीय साक्षरता जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एलडीएम अनुराग शर्मा रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी लोगों को सामाजिक सुरक्षा की स्कीम से जोड़ा जाए। एलडीएम द्वारा साइबर क्राइम की घटनाओं से कैसे बचे, किस प्रकार का साइबर फ्रॉड चल रहा है इनसे कैसे बचे आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। किसी के साथ साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सीएफएल सेंटर मानिकपुर के एफसी सुनील कुमार द्वारा छात्रों को पावर ऑफ कंपाउंडिंग, साइबर सुरक्षा, बैंकिंग एसेंसिएशन फॉर स्टूडेंट व बैंकिंग सेवाओं के बारे में समझा। सबसे अच्छी लगने वाली सेवा जो बैंक के माध्यम से लोगों को दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण प्रताप सिंह, इंडियन बैंक के एफएलसी आर जनार्दन आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...