(चित्रकूट)सुंदर घाट में चला महासफाई अभियान

  • 25-Sep-25 12:00 AM

चित्रकूट 25 सितंबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद ने सुंदर घाट में एक घंटा एक दिन एक स्थान महासफाई अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदायों में स्वच्छता के महत्व को स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने सुंदर घाट में सफाई कराकर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके अलावा मंदाकिनी नदी में हवन सामग्री, माला और अनुपयोगी वस्तुओं को विसर्जन न करने के लिए लोगों से अपील की गई। इस दौरान मंडल कार्यक्रम प्रबंधक धर्म प्रकाश शुक्ला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, एसएफई कमलाकांत शुक्ला, एलडीएम अनुराग शर्मा, डीपीओ गोपाल कृष्ण गुप्ता, सभासद शंकरलाल यादव आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment