क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-पति व पारिवारिक भाई घायलराजापुर (चित्रकूट) 8 अक्टूबर (आरएनएस )। हार्वेस्टर की टक्कर से बाइक में बैठी मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति समेत पारिवारिक भाई घायल हुए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।बताया गया कि मंगलवार को लगभग तीन बजे पहाड़ी थाना क्षेत्र के पनौटी गांव निवासी संतोषिया (30) अपने पति शिवचरित राजपूत, एक वर्षीय पुत्री उपासना व पारिवारिक भाई अमरनाथ पुत्र राम प्रसाद के साथ बाइक से राजापुर के एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में सहायता समूह में हस्ताक्षर करने के लिए आ रहे थे। मिश्रन पुरवा के पास कमासिन की तरफ से आ रहे हार्वेस्टर से जोरदार टक्कर हो जाने पर संतोषिया तथा उसकी एक वर्षीय पुत्री उपासना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अमरनाथ व मृतका का पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में चल रहा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। हार्वेस्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया कि मृतका के एक पुत्र शिवम व पुत्री उमा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies