(चित्रकूट)हैडपम्प मरम्मत कराने की मांग

  • 31-Oct-23 12:00 AM

चित्रकूट 31 अक्टूबर (आरएनएस)। तहसील कर्वी के ग्राम रेहुंटा के रामलखन राजपूत ने डीएम को पत्र सौपकर अवगत कराया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है। उसके ग्रामसभा में भैरोंबाबा स्थान के समीप सड़क से लगा सरकारी हैंडपंप है। जिसको गांव के ही एक दम्पति द्वारा जानबूझ कर दबंगई के चलते 15-20 दिन पूर्व क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं सहित राहगीरों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। एसडीएम न्यायिक को पत्र सौपने पर उन्होंने बीडीओ कर्वी को फोन से हैंडपंप मरम्मत करने के निर्देश दिए थे। समाजसेवी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि बीडीओ को भ्रमित किया जा रहा है कि हैंडपंप चल रहा है। जबकि हैंडपंप 20 दिन पूर्व से नहीं चल रहा। सौपे गए पत्र में मांग की है कि प्रकरण की जांच कराकर खराब हैंडपम्प को बनवाया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment