(चित्रकूट) खाद्य सुरक्षा टीम ने सीज व नष्ट कराया अस्वास्थ्यकर खाद्य सामग्री
- 14-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-एकत्र किए चार सैम्पलचित्रकूट 14 अक्टूबर (आरएनएस)। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन आयुक्त एवं डीएम के निर्देशों के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने टीम के साथ दीपावली पर्व विशेष अभियान अन्तर्गत खाद्य पदार्थ के चार नमूने जांच के लिए संग्रहित किए तथा 100 किग्रा सरसों तेल अनुमानित मूल्य 18 हजार, 236 किग्रा नमकीन अनुमानित मूल्य 23 हजार 600 रुपए सीज किया। 10 किग्रा जलेबी, 15 किग्रा डोडा बर्फी, 15 किग्रा मिल्क केक, खोवा मण्डी में 22 किग्रा खोवा अस्वास्थ्यकर अवस्था में पाये जाने पर मौके पर ही नष्ट कराया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर सिंह, विनय कुमार उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...