(चित्रकूट)1 से 10 नवम्बर तक होगा डीपीटी-टीडी टीकाकरण
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 30 अक्टूबर (आरएनएस )। सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 से 10 नवम्बर तक बुधवार एंव शनिवार को छोड़कर स्कूल बेस्ड डिप्थीरिया वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त सरकारी एंव गैरसरकारी स्कूलों, विद्यालयो, मदरसो, आंगनबाड़ी केन्द्रो में टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए लिखित असहमति व्यक्त करने वाले अभिभावक के बच्चो को छोड़कर शेष बच्चो को टीकाकरण समयबद्ध तिथियों में किया जाना है। असहमत अभिभावको को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किये जाने का कार्य करेगें। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जनपद स्तरीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, एसएमओ, डब्लूएचओ, डीएमसी यूनीसेफ, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम, जिला समन्वयक, एनयूएचएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एंव अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...