(चित्रकूट)24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया खुलासा, बाइक बरामद
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मऊ, चित्रकूट 21 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना मऊ पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।गौरतलब है कि बीते रविवार को विजय कुमार पुत्र रामकिशन निवासी परदवां ने थाना मऊ में सूचना दी कि रात्रि में उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। इस पर थाना मऊ में मामला पंजीकृत किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय द्वारा घटना के अनावरण एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना टीम को लगाया गया। जिस पर उपनिरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला तथा उनकी टीम उपनिरीक्षक हरिशंकर राम व आरक्षी ब्रजेन्द्र राय द्वारा सोमवार की दोपहर आरोपी भइय्यन निवासी मल्हीपुर थाना सरायं अकिल जनपद कौशाम्बी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...