(चित्रकूट)28 से 30 अक्टूबर तक शरदोत्सव का आयोजन

  • 26-Oct-23 12:00 AM

-भजन गायक सोनू तिवारी एवं पवन तिवारी की प्रस्तुतियों से होगा शुभारंभचित्रकूट 26 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश दुनिया को स्वावलम्बन का संदेश देने वाले भारतरत्न नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।आयोजन को लेकर उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में बैठक हुई। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से शरदोत्सव का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का हो गया है। जिसमें संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश और जिला प्रशासन के सहयोग से अभूतपूर्व आयोजन होते आ रहे है लेकिन इस वर्ष चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सामान्य रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ. रामनारायण त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दिवस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र के प्रभारी कालका प्रसाद श्रीवास्तव को प्रमुख बनाया गया है। द्वितीय दिवस के प्रमुख डॉ. अशोक पांडेय एवं तृतीय दिवस की सांस्कृतिक संध्या के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा व इं. कार्तिकेय द्विवेदी, प्रो. आईपी त्रिपाठी होंगें। 28 अक्टूबर को भजन संध्या गायन कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक सोनू तिवारी मुंबई, पवन तिवारी टीकमगढ़, ललित त्रिपाठी कर्वी, अमृता देवी, नम्रता देवी चित्रकूट सतना व मानसी पांडेय इंदौर, राजा पांडेय ग्रामोदय विश्वविद्यालय, रवि सिंह बांदा, स्नेहा, खुशी की प्रस्तुतियां रहेगी। बैठक में संत मदन गोपाल दास, महंत दिव्यजीवन दास, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डायरेक्टर डा. बीके जैन, कुलपति प्रो. भरत मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, डीआरआई के कोषाध्यक्ष वसंत पंडित, कर्वी से डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, व्यापारी नेता शानू गुप्ता आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment