(चित्रकूट)361 कुंतल गेंहू लदा ट्रक लापता, मामला दर्ज
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
चित्रकूट 10 अक्टूबर (आरएनएस)। राजापुर से 30 सितंबर को गेहूं लादकर महाराष्ट्र के लिए निकला ट्रक न पहुंचने से परेशान व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।राजापुर थाना क्षेत्र के पराको गांव निवासी उमेश चंद साहू ने बताया कि कस्बे के गल्ला का काम करते हैं। किसानों से अनाज खरीदते हैं। 30 सितंबर को रात करीब आठ बजे मालिक कृष्ण कुमार पाल के ट्रक में 361 क्विंटल 60 किलो गेंहू लदवा कर महाराष्ट्र अहमद नगर के पुणे नगर की कैसी रोलर फ्लोर मिल भेजा था। लेकिन पांच अक्तूबर को ट्रक मिल नहीं पहुंचा। तो ट्रक लेकर गए मालिक व खलासी को फोन किया तो दोनों ने फोन नहीं उठाया। उसने बताया कि ट्रक में 10 लाख से अधिक कीमत का गेंहूं लदा है। उसने कृष्णा कुमार को 75 हजार रुपये नगद भाड़ा अलग से दिया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी भी बात किया है तो उसने भी कोई जवाब नहीं दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...